मंडलायुक्त ने दो गांवों मे किया ओवरहैड टैंक का निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

बरेली। गुरुवार को मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने मझगवां ब्लाक के दो गांवों में पहुंचकर ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और पानी सप्लाई की व्यवस्था को भी देखा। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। गुरुवार को मंडलायुक्त सुबह नौ बजे सबसे पहले गांव बचेरा पहुंची। उन्होंने लोगों से पानी के टैंक की जानकारी ली। ओवरहेड टैंक को समय से पूर्व तैयार देखकर अवर अभियंता और उनके स्टाफ की तारीफ की। इस दौरान लोगों ने शिकायत की कि बचेरा से गैनी जाने वाले कच्चे मार्ग को कुछ दबंग किसानों ने अपने खेतों मे मिला लिया है। लोगों ने इस मार्ग को कब्जामुक्त कराने की मांग की। मंडलायुक्त ने तत्काल लेखपाल को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए है। इसके बाद उनका काफिला अमरोली गांव पहुंचा। वहां निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक के साथ सोलर प्लांट, कमरों आदि का निरीक्षण किया। प्रधान नौनिहाल सिंह ने बताया कि गांव में 355 कनेक्शन हो चुके है। यहां निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए दिसंबर में कार्यपूर्ण करने के लिए कहा गया। ग्रामीणों ने रामपाल ने घर के पीछे कूड़ा डालने की शिकायत की। जिस पर सचिव और लेखपाल को कूड़ा हटवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक के 24 गांवों में जल शक्ति मिशन के तहत हर घर नल योजना के प्रत्येक घर को स्वच्छ पानी देने की योजना है। इस दौरान एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, सीओ अजय कुमार गौतम, अधीक्षण अभियंता जल निगम कुमकुम गंगवार, बीडीओ ज्ञान प्रकाश, एडीओ पंचायत संजीव पाराशरी, एसओ पुष्पेन्द्र सिंह, सचिव प्रेमपाल सिंह, रामबहादुर, अर्जुन आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *