बरेली। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने स्मार्ट सिटी के तहत जल निगम द्वारा चौपला पुल के नीचे, चौकी चौराहा एवं स्टेशन रोड पर बन रहे ट्रंक सीवरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्ता के तहत ही ट्रंक सीवरों का निर्माण कराने तथा समयान्तर्गत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने स्टेशन रोड पर ट्रंक सीवर के निर्माण कार्य को देखा और अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रंक सीवर के निर्माण कार्य को 15 दिन के अंदर पूर्ण किया जाए। उन्होंने सराय तलफी में एसटीपी प्लांट 37 एमएलडी क्षमता और एयर डिफीजर ट्यूब सेक्टर आदि के निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम एवं कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि एसटीपी प्लांट के चैम्बर के निर्माण कार्य को नवम्बर माह तक पूर्ण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में 400 सीटर ऑडिटोरियम व एक्यूवेशन सेंटर के भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता नगर निगम वीके सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम केके कटियार, जेई, एई सहित कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव