मंडलायुक्त ने कल्पवृक्ष का किया अवलोकन ,यमुना तटबंध में किया मॉर्निंग वॉक

मेरापुर में की जा रही पिंचिंग के कार्य का भी किया अवलोकन

नगर की प्रत्येक गली में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश

हमीरपुर – आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ने प्रातः काल में मुख्यालय स्थित कल्पवृक्ष स्थल का भ्रमण किया तथा वहाँ के तटबंध की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। तत्पश्चात यमुना तटबन्ध का भी भ्रमण किया तथा वहाँ की साफ सफाई व्यवस्था एवं खूबसूरती को सराहा। उन्होंने कहा कि तटबन्ध का और बेहतर ढंग से सुंदरीकरण कराया जाय तथा प्रकाश की और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके पश्चात उन्होंने मेरापुर में बारिश से बचाव हेतु किए जा रहे पिंचिंग के कार्य का भी मुआयना किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। नगरीय निकायों में और बेहतर ढंग से साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रकाश /लाइट की बेहतर व्यवस्था के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर एवं सभी सभासदों के साथ डाक बंगले/ सर्किट हाउस में बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रों में और बेहतर ढंग से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर की प्रत्येक गलियों में 01 सप्ताह के अंदर हाईमास्क एलईडी लाइट लगवाकर प्रत्येक गली में प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा कहीं पर भी कूड़ा कचरा नहीं मिलना चाहिए यह सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि दुकान अथवा किसी भी घर के सामने कूड़ा नहीं मिलना चाहिए, इधर उधर कूड़ा फैलाने वालों को नोटिस दी जाए। रात्रि में भी रोस्टर के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । लोगों को साफ सफाई / स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जाए! इसके पश्चात मंडलायुक्त ने रानी लक्ष्मी बाई पार्क का भी अवलोकन कर उसके बेहतर ढंग से सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यालय स्थित सिंह महेश्वर मंदिर का भी भ्रमण किया।इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, डिप्टी कलेक्टर / अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री राजेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *