मंडलायुक्त के निर्देश पर विधुत खम्भे चोरी प्रकरण में जाचं अधिकारी ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

सहारनपुर- नागल कस्बे में मँडलायुक्त एवी राजमौली के र्निदेश पर ताशीपुर जेई द्वारा कराई गई विधुत खम्भे चोरी प्रकरण में जाचं अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को सौंप दी है।ज्ञात रहे कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक विडिओ एवं ओडियो वायरल हुई थी जिसमें विधुत विभाग के जेई की एक प्राईवेट ठेकेदार के साथ सरकारी खम्भों को बिना विभागीय लिखापढ़ी के अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर दुसरे जेई के कार्यक्षेत्र से अवैध रूप से उठवाकर एक वाहन मे लदवाकर बेचने का षडयंत्र रचा था।इस घटना की जानकारी मिडिया को लीक हो जाने के कारण मामला खुल गया, और नागल जेई के द्वारा पुलिस को सूचना देने के कारण वाहनचालक सीडकी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा पकड़ लिया गया जिसे ताशीपुर जेई ने पुलिस चौकी पँहुच कर छुडवा दिया और नागल जेई की चोरी की तहरीर को दरकिनार कर मामले को रफादफा करने के प्रयासों की जानकारी मँडलायुक्त एवी राजमौली को सभी तथ्यों के साथ दी गई थी।जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के कडे निर्देश मँडलायुक्त महोदय ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को दिये।लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों ने उक्त घटना की सभी जानकारी प्राप्त होने के बाद भी कोई भी कार्यवाही उक्त जेई के विरुद्ध नहीं की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवबन्द क्षेत्र के आलाविधुत अधिकारी सँलिप्त जेई को अभी भी बचाने में लगें हुए हैं और उक्त जेई क्षेत्र में रहकर अपने राजनीतिक सम्बन्धों का इस्तेमाल कर जांच को प्रभावित करने में लगातार लगा हुआ है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।अब देखना है कि ईमानदार मँडलायुक्त के रहतें विधुत विभाग के अधिकारी अपने मन्सूबो मे कहां तक कामयाब होतें हैं।

– मन्थन चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *