नई दिल्ली : माता महाकाली एवं कलयुग के अवतारी खाटू श्याम बाबा की अपार कृपा के साथ विक्रम संवत् 2081 के पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, दिन मंगलवार (7 जनवरी) से रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ दिल्ली के सुभाष पार्क एक्सटेंशन, उत्तम नगर से निकल रहा है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ के आयोजक रुद्र-काली पुत्र डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि माता महाकाली एवं खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से उन्होंने यह रथ निकालने का निर्णय लिया है। इस पुण्य कार्य का अगुवा बनना अत्यंत हर्ष, गौरव और सौभाग्य की बात है।
रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ निकालने के उद्देश्य के बारे में उन्होंने बताया कि माता महाकाली और खाटू श्याम बाबा अपने अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन देना चाहते हैं। इस रथयात्रा के माध्यम से कई भक्तों को माता महाकाली और खाटू श्याम बाबा के दर्शनों का लाभ मिल सकेगा।
रुद्र-काली पुत्र डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि कई भक्त और श्रद्धालु माता एवं श्याम बाबा का दर्शन करना चाहते हैं, परंतु समय की कमी के कारण मंदिरों तक नहीं जा पाते। रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ निकालने से ऐसे कई भक्तों को आसानी से माता और श्याम बाबा के दर्शनों का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि समय के साथ-साथ इस रथ के परिचालन का दायरा बढ़ाने की योजना भी है। जो भी भक्त और श्रद्धालु अपने क्षेत्र में इस रथ को आमंत्रित करना चाहेंगे, उनके लिए भी विशेष व्यवस्था करने की तैयारी है।
रुद्र-काली पुत्र डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि जो भी भक्तजन माता एवं खाटू श्याम बाबा और उनके रथ के श्रृंगार एवं संचालन में सहयोग देना चाहते हैं, वे मोबाइल नंबर 9718126969 पर उनसे संपर्क कर अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर सकते हैं।