सीतापुर- भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन समन्वय समिति सीतापुर के तत्वाधान में जन संसद अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। पी. एन. कल्की द्वारा 16 अप्रैल को इसका शुभारम्भ किया गया था। उसी क्रम में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन समन्वय समिति सीतापुर के द्वारा जनसंसद अभियान के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों के लोग एकत्रित हुए उन्होंने अपने अपने ज्वलंत मुद्दे समिति के समक्ष चर्चा हेतु रखें बैठक की अध्यक्षता के लिए डॉ बृज बिहारी ने नुसरत अली का प्रस्ताव किया तथा पी. एन. कल्की एवं अन्य सदस्यों ने अनुमोदन किया! आज की बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर नुसरत अली के द्वारा की गई। आज की मीटिंग के प्रमुख मुद्दे थे किसानों की समस्या, अवैध खनन की समस्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल पर फैला भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्था, खैराबाद में कुत्तों के द्वारा हो रही बच्चों की मौतें, कानून व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा में पूर्ण असफलता, पूरे प्रदेश में आवारा पशुओं के कारण होता फसलों का नुकसान, खेतों में खड़ी गन्ने की फसल का नष्ट हो जाने से कर्ज में डूबे किसानों के लिए मौत से बद्तर जिंदगी, गन्ना के बकाया का भुगतान, अतिक्रमण, विकासखंड लहरपुर के रतौली और धनावल ग्राम की समस्याएं जैसे खनन शिकायत कर्ता किसान के साथ मार पीट कर दोनो हाथ पैर तेड दिये गये थे जबरन लहरपुर पुलिस की निर्दयता के चलते किसान पीडित परिवार से सादे काजग पर अगूठा लगवाने व इसी प्रकार अनेक अनेक समस्याओं के साथ सभी लोगों ने अपने अपने मुद्दे समिति के समक्ष रखें! अंततः यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 28 मई 2018 को समिति के समक्ष रखे गए मुद्दों को विचारोपरांत ज्ञापन में समाहित करते हुए जिलाधिकारी महोदया को विभिन्न बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा जाएगा जिस पर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की जाएगी। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया की समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक माह, माह के अंतिम रविवार को अपराह्न 2:00 बजे के बाद रखी जाएगी तथा समिति के सभी सदस्य जनसरोकार से जुड़े हुए प्रमाण सहित मुद्दे बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत करेंगे बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी चर्चा के उपरांत समन्वय समिति यह निर्णय लेगी कि कौन से मुद्दे अत्याधिक प्रासंगिक है एवं अधिकाधिक लोगों का हित जुड़ा हुआ है ऐसे मुद्दों के साथ समन्वय समिति पूरी ताकत से अपनी लड़ाई जारी रखेगी। बैठक में डॉ बृज बिहारी, निर्भय द्विवेदी, वेद प्रकाश मिश्रा, बालेंदु मिश्रा, शिव प्रकाश सिंह, रोशनी गुप्ता, सरोज कुमार सिंह संजय पुरी के प्रतिनिधि विजय कुमार अवस्थी प्रदीप कुमार सिंह, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
-सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट