आजमगढ़- श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के सभागार में काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी एवं भ्रष्टाचार मिटाओ-नया भारत बनाओ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबन्धक विनोद अग्रवाल एवं संचालन बैंक के प्रबन्धक सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने किया। प्रारम्भ में बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक चन्द्रप्रकाश राम ने वित्तीय सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि यूनियन बैंक आफ इंडिया के उप महाप्रबन्धक लुकमान अली खान ने सतर्कता के साथ बैकिंग कार्य करने की अपील करते हुए उपस्थित लोगों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। शिब्ली नेशनल कालेज के सहायक प्राध्यापक डा वीके सिंह ने कहाकि भ्रष्टाचार हमारे नैतिक पतन पर कड़ा प्रहार है। आज भारत भ्रष्टाचार के मामले में दुनिया में 94वें पायदान पर है। जिस तरह से समाज में नैतिकता में गिरावट हो रही है, आने वाले समय में भ्रष्टाचार पर रोक लगा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहाकि वर्तमान परिवेश में व्यावसायिक शिक्षा नैतिकता को प्रभावित कर रही है। अग्रसेन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा निशा यादव ने नैतिकता पर बल देते हुए ईमानदारी के साथ कार्य करने हेतु लोगों का आवाहन किया। नाबार्ड के उप महाप्रबन्धक शशिभूषण एवं वित्तीय साक्षरता केन्द्र के सलाहकार एलपी यादव ने वित्तीय सतर्कता की विधिवत् जानकारी दी। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अग्रसेन महिला महाविद्यालय की गरिमा गुप्ता प्रथम, राजकुमारी प्रजापति द्वितीय एवं शिब्ली नेशनल कालेज की श्वेता सिंह तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर डॉ गीता सचदेवा, डॉ पूनम श्रीवास्तव, डॉ इन्दूमती दूबे, परवेज अख्तर, सुनील जायसवाल, विजय गुप्ता, शशि सिंह, अविश श्रीवास्तव, गुरविन्दर सिंह, लाडली वर्मा, संदीप सिंह, बच्चे लाल एवं विद्यालय की छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़