बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे ईट भट्ठा मालिक से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने की दोषी पाई गई। सीओ दीपशिखा अहिवरन सिंह को गोंडा पीएसी में भेज दिया गया है। सीओ पर शासन ने यह कार्रवाई दो एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। जिले मे पहले आंवला और फिर मीरगंज में सीओ रही दीपशिखा भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस गई थी। गांव तिलमास निवासी ईट भट्ठा मालिक रिफाकत अली ने तत्कालीन एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से 13 जून को शिकायत की थी कि सीओ ने उनके भट्ठे पर आकर उनसे दो लाख रुपये मांगे थे। उनके मना करने पर उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी खनन के आरोप में सीज कर दी। मजदूरों के सामने उनसे अभद्रता की थी। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक की जांच में आरोप पुष्ट हुए तो चार जुलाई को उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। नए एसएसपी अनुराग आर्य ने दीपशिखा को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय संबद्ध कर लिया था। साथ ही एसपी सिटी राहुल भाटी को प्रकरण की विस्तृत जांच का निर्देश दिया था। जांच में दीपशिखा फिर दोषी पाई गई। यह जांच रिपोर्ट एसएसपी ने शासन को भेज दी थी। शासन ने अब दीपशिखा का तबादला कर दिया है। अयोध्या में सीओ (सुरक्षा) के पद पर तैनात नरेश सिंह का तबादला बरेली किया गया है। जिले में फिलहाल सीओ की कमी है। हाल ही में प्रियतोष त्रिपाठी सेवानिवृत्त होने जा रहे है। उन पर स्टोर प्रभारी से मुफ्त में एसी लगवाने का आरोप भी है।।
बरेली से कपिल यादव