बुलंदशहर/बरेली- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा विज्ञान क्लब द्वारा भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता महान वैज्ञानिक भारतरत्न सीवी रमन को याद किया गया।प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा , बाह्य केंद्र व्यवस्थापक पारुल , स्टेटिक मजिस्ट्रेट अब्दुल हन्नान खान ने रमन के साथ चंद्रशेखर आजाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि दी । राष्ट्रीय विज्ञान संचारक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने रमन प्रभाव की खोज 28 फरवरी 1928 को पूर्ण की जिसके लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । भारत ही नहीं अपितु भौतिकी में एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता थे ।भारत सरकार ने इस उपलब्धि के लिए 1954 में उन्हें देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न प्रदान किया। रमन प्रभाव का उपयोग पदार्थो की संरचना एवं गुणों के अध्ययन के लिए किया जाता है जिससे विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारी शोध हुए । उनके सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने 28 फरवरी को विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार हेतु राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का संकल्प लिया । एसीएस पारुल ने बताया कि भारतीय संविधान के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रथम राष्ट्रपति थे। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क ज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण ,मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करने की बात कही गई है । स्टेटिक मजिस्ट्रेट अब्दुल हन्नान खान ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके बलिदान से युवाओं को राष्ट्र प्रेम की भावना सीखनी चाहिए। परीक्षा प्रभारी पवन कुमार यादव ने बताया कि आज परिषदीय परीक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति रही ।इस अवसर पर राजकुमार, धर्मराज मौर्य ,प्रभात शर्मा, चंद्रभान, पप्पू, जवाहरलाल, सरला आदि उपस्थित रहे ।संचालन पीटीआई डॉ रवि प्रकाश दुबे ने किया।
– बरेली से पी के शर्मा