भोजीपुरा, बरेली। जिले मे हत्या का सिलसिला थम नही रहा है। थाना शाही क्षेत्र के बाद रविवार की सुबह थाना भोजीपुरा क्षेत्र में युवक की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी निर्ममता से हत्या की गई है। शव का हाल देख लोगों का कलेजा कांप गया। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में मझौआ रोड पर रविवार की सुबह लोग टहलने निकले थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों मे शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को मिली। शव की गर्दन कटी हुई थी। शरीर के अन्य हिस्सों को भी बेरहमी से काटा गया था। गर्दन काटकर दूर फेंक दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। शव से कुछ दूरी पर उसका सिर पड़ा मिला। काफी देर बाद मे मृतक की पहचान गिहार बस्ती के जोगेंद्र के रूप में हुई। जहां शव मिला। उसके पास के खेत मे पेड़ कटे पड़े थे। खेत के बटाईदार दिनेश को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई रही है कि जोगेंद्र ने चोरी से पेड़ काटा हो और इसी के चलते उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई होगी। वही सूचना के बाद भोजीपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक, एसएसआई तेजपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वही जानकारी मिलते ही फील्ड यूनिट और नवाबगंज सीओ चमन सिंह चावड़ा भी मौके पर आ गए। इसके बाद पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक युवक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खेत के बटाईदार दिनेश को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई रही है कि जोगेंद्र ने चोरी से पेड़ काटा हो और इसी के चलते उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई होगी।।
बरेली से कपिल यादव