भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे ग्राम प्रधान व उसके पति पर दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन और ब्लॉक कर्मचारीगण पुलिस प्रशासन के मनमाने रवैये को बताते हुए एकजुट हो गये हैं। बच्चे की नाले मे डूबकर हुई मौत के मामले मे प्रधान के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के बाद प्रधान संघ ने आंदोलन शुरु कर दिया है। बेमियादी हड़ताल पर बैठे प्रधानों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रधान के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नही लिया जाएगा तब तक आदोलन जारी रहेगा। बुधवार को सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। प्रधान संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि जब तक इस मामले में ग्राम प्रधान व उसके पति पर दर्ज की गई प्राथमिक की वापस नहीं लिया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन नियमित रूप से जारी रहेगा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर धरने को विस्तृत रूप देते हुए जिला स्तर पर भी ले जाया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी भी धरने में प्रधानों का दुख दर्द साझा करने पहुँचे। उन्होंने प्रधान पर दर्ज प्राथमिकी को नियम विरुद्ध बताते हुए पुलिस के मनमाने रवैये पर सवाल खड़ा कर उच्च अधिकारियों से बात करने के लिए आश्वासन दिया। उनके जाने के कुछ देर बाद कई जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचने लगे। इस दौरान भुवनेश गंगवार व ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल भी पहुँचे। धरने मे मुख्य रूप से जितेंद्र गंगवार, सर्वेश मौर्य गंगवार, सद्दाम हुसैन, केदारनाथ नरेश गंगवार, मौसर खा, करम खान, जावेद, प्रेमजीत सिंह, हृदेश मौर्य, यासीन, राधा यादव , प्रीतम राय सहित समस्त गांव के प्रधान और ब्लॉक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
