बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे देवरनिया नदी किनारे एक युवक का शव मिला है। परिजन ने हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार अपराह्न करीब साढ़े 11 बजे भोजीपुरा में मझौआ गंगापुर जाने वाली सड़क पर देवरिया नदी किनारे पुल से करीब दो सौ मीटर दूरी एक युवक का शव मिला। मौके पर पहुंचे लोगों ने ने युवक की शिनाख्त पड़ोस के गांव प्रहलादपुर निवासी 32 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र रामेश्वर के रूप मे की। सूचना पर युवक के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। भोजीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवक के शरीर पर चोटों के भी निशान हैं। जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। परिवार वालों ने बताया कि प्रेमपाल हल्द्वानी में शटरिंग का काम करता था। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे वह कुछ देर मे लौटने की बात कहकर घर से निकला था और फिर वापस नही लौटा। परिजन ने हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव