बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे मंगलवार की रात किसान की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका शव नदी मे फेंक दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार ने किसी रंजिश से इंकार किया है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव भोला मानपुर निवासी 65 वर्षीय बिहारी लाल की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर उनके बेटे नरेश बाबू ने जानकारी दी। भोजीपुरा के गांव भोला मानपुर निवासी 62 वर्षीय बिहारीलाल गंगवार के खेतों में मंगलवार रात पानी लगाया जा रहा था। रात करीब आठ बजे वह खेत की रखवाली करने घर से गए थे और वापस नहीं लौटे। काफी देर तक उनके न लौटने पर परिजन को चिंता हुई और वे लोग उन्हें खोजते हुए खेत में पहुंच गए। खेत के आसपास देखा तो सभी लोग दंग रह गए। नदी के किनारे खेत मे देखा तो उनका शव खून से लथपथ था और सिर में गोली लगने जैसा घाव था। शव पत्तों से ढका हुआ था। धारदार हथियार से दाहिना हाथ कटा हुआ था। इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू कर दी। नरेश बाबू ने बताया कि उनके परिवार की किसी से भी कोई रंजिश नही है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम से हकीकत पता लगेगी।।
बरेली से कपिल यादव