बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा पुलिस ने लूट की घटना में वांछित बदमाश रजत उर्फ गुलचम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से गुलचम घायल हो गया । पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार की रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना में वांछित रजत उर्फ गुलचम भोजीपुरा इलाके के गांव नवदिया सिंघाई के जंगल में लूट की फिराक में है। भोजीपुरा पुलिस के साथ सर्विलांस व एसओजी टीम ने पीछा किया। रात मे करीब ढाई बजे पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। इससे एक गोली बदमाश के बायें पैर मे लगी। गोली लगने के बाद बदमाश वही गिर गया। बदमाश से एक तमंचा, दो कारतूस व लूट के बारह सौ साठ रुपये बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश रजत उर्फ गलचम भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर का रहने वाला है। उसने कई घटनाएं कबूल की है। सीओ हाईवे नितिन कुमार सारंग ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रजत के खिलाफ लूट, एनडीपीएस, शस्त्र अधिनियम के 12 मुकदमे भोजीपुरा थाने मे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव