भोजपुरी अभिनेता के चौथे स्तम्भ पर ओछी टिप्पणी के विरोध में आया सामाजिक संगठन प्रयास

आजमगढ़ – भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुवां द्वारा चौथे स्तम्भ पर ओच्छी टिप्पणी किये जाने से आहत सामाजिक संगठन प्रयास ने कलेक्ट्रेट चौराहें पर बुधवार को निरहुअां का प्रतिकात्मक पुतला फूंक कर उनके बयान की भर्त्सना की। पुतला दहन के दौरान प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि जबरदस्ती खुद की फिल्म को अन्य फिल्म से बेहतर बताकर सबसे ज्यादा कमाई की बात कहने वाले निरहुवा के फिल्म का पूरा सच जब चैम्बर आफ फिल्म जनलिस्ट (सीएफजे) के सचिव वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत सिंह ने खोल दिया तो निरहुआ तमतमा गये और चौथे स्तम्भ से जुड़े श्री सिंह को फोन कर कानून को ताक पर रखते हुए अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करना शुरू कर दिया। श्री सिंह ने आगे कहा कि भोजपुरी फिल्म को अश्लीलता की हद तक ले जाने वाले अभिनेता जो भोजपुरी संस्कृति के पतन के जिम्मेदार है, शब्दों की मर्यादा को भूलकर भोजपुरी फिल्मों में नग्न तांडव करने वाले, कलमकारों को औकात में रहने की नसीहत दे रहे है जो निंदनीय हैं, सभ्य समाज इसे कभी बर्दाश्त नही करेगा। डा० वीरेन्द्र पाठक ने कहा कि जारी वाइस रिकार्डिंग में स्वम घोषित अभिनेता ने खुलकर कहा कि जहां चाहां मेरी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। श्री सिंह ने आगे कहा कि शशिकांत सिंह के खिलाफ बोले गये अमर्यादित शब्द से चौथा स्तम्भ को खुली चुनौती है जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले में पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ऐसे मनबढ़ लोग फिर ऐसी हिमाकत न कर सकें। इस दौरान राजन सोनकर, मिथिलेश कुमार, शम्भू सोनकर, इंजी सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, बबलू चौधरी, हरिश्चन्द्र, प्रवेश यादव, शमसाद अहमद, भोलु दुबे, रामजनम, पिंटू मौर्य, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *