बरेली। रेलवे अधिकारियों ने बरेली जंक्शन पर बुधवार को खाद्य सामग्री और स्वच्छता व्यवस्था की जांच की। सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) अरविंद कुजुर और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीएमआई) मोहम्मद इमरान ने जंक्शन परिसर के निरीक्षण के दौरान यात्रियों को दी जा रही खानपान सुविधाओं, रेल नीर की विक्री दर और स्टॉलों की स्वच्छता देखी। निरीक्षण के दौरान सात ट्रॉलियों पर बेचा जा रहा जनता खाना मानकों के अनुरूप नही।पाया गया। भोजन की गुणवत्ता में कमी और स्वच्छता के अभाव को देखते हुए सभी सातों ट्रॉली संचालकों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि जनता खाना मे सात पूड़ी, सूखे आलू और एक मिर्च और एक आचार होना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार मानक तोड़ने पर ट्रॉली का अनुज्ञापत्र रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और उचित दर पर भोजन मिलना रेलवे की प्राथमिकता है। निरीक्षण मे रेल नीर पानी की विक्री दर भी जांची गई। कुछ स्थानों पर पानी अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था। इस पर एसीएम ने सख्त निर्देश दिए कि रेल नीर केबल 14 रुपये प्रति बोतल की दर से ही बेचा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टॉल या ट्रॉली पर अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत मिलने पर तुरंत अनुबंध समाप्त किया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल और खानपान स्टॉलों के आसपास साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।।
बरेली से कपिल यादव
