भैया दूज पर चल पड़ी बहनों की भीड़़, धक्कामुक्की, छठ पूजा पर चलेंगी 10 और विशेष ट्रेनें

बरेली। भैया दूज का पर्व मनाने के लिए बहनों की भीड़ शनिवार को ही चल पड़ी। बरेली जंक्शन पर ऐसा ही नजारा देखा गया। त्रिवेणी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पहुंची तो उसमे चढ़ने के लिए लोग धक्कामुक्की कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेनों मे सवार होकर गंतव्य के लिए यात्रा की। लंबी दूरी की ट्रेनों में बहुत ही खराब हालात थे। जनरल कोच में सीट तो दूर की बात चढ़ना मुश्किल था। ऐसे में लोगों ने जनरल टिकट पर स्लीपर में खड़े होकर सफर किया। यात्रियों की सहूलियत को चलाई गई पूजा स्पेशल ट्रेने यात्रियो को खूब इंतजार भी कराया। 10-10 घंटे तक स्पेशल ट्रें लेट थी। वही छठ पूजा पर ट्रेनों में दिवाली से ज्यादा दबाव रहेगा। बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-जाने वाली नियमित के अलावा विशेष ट्रेनें पूरी तरह से फुल होने के कारण रेलवे ने शुक्रवार को बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार के लिए अप-डाउन 10 और ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। इन ट्रेनों का संचालन कटिहार-अमृतसर, चंडीगढ़-समस्तीपुर और सरहिंद-सहरसा, देहरादून-लखनऊ और लुधियाना-सहरसा के बीच किया जाएगा। बरेली होते हुए रेलवे अप-डाउन 60 से ज्यादा विशेष ट्रेनों का पहले से संचालन कर रहा है। दिवाली के बाद अब भैयादूज और छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने को लेकर यात्रियों में मारामारी की स्थिति रही। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर शुक्रवार को एक बच्ची समेत तीन यात्री गिरकर चोटिल हुए। दूसरी ओर बसों में यात्रियों की संख्या कम रही। त्योहारों पर भीड़ के चलते रेलवे बरेली होते हुए 190 नियमित के अलावा 60 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके बाद भी भीड़ के चलते बुरा हाल है। जनरल कोचों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इसको देखते हुए 10 और विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *