बरेली। भाई दूज पर्व को लेकर बरेली जंक्शन पर जबरदस्त भीड़ थी। ट्रेनों में सभी आरक्षित बर्थ फुल होने से लोगों को बोगियों के अंदर चढ़ना तक मुश्किल हो गया। विकल्प के तौर पर आसपास के शहरों को जाने वालों ने रोडवेज स्टेशन का रुख किया तो बसों में भी भीड़ बढ़ गई। त्रिवेणी एक्सप्रेस और राजरानी एक्सप्रेस के बड़ी संख्या में यात्री थे। टिकट विंडो पर मारामारी की हालत नजर आए। टिकट लेने वालों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी। आरपीएफ- जीआरपी की टीमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए मॉनिटरिंग कर रही थी। एक नंबर प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरा था। ट्रेनों में चढ़ने के लिए मारामारी के हालात थे। वेटिंग टिकट वाले भी स्लीपर कोच में जबरदस्ती घुसे थे। बार-बार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था। कोई यात्री कोच गेट पर लटक कर सफर नहीं करेगा। लेकिन हर कोई जल्दी में था। जिसको जहां जगह मिल रही थी, वही चढ़ने को मजबूर था। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह और आरपीएफ़ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने यात्रियों के बैग आदि चेक किए। कहीं कोई यात्री पटाखे या ज्वलनशीत पदार्थ तो लेकर नही जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव