बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे चार दिन पहले परंपरा के नाम पर भैंसों की लड़ाई के वायरल हुए वीडियो के मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। कमेटी गुरुवार को जांच रिपोर्ट आला अफसरों को सौंप सकती है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण दो नवंबर का है। कैंट क्षेत्र मे कुछ लोगों ने परंपरा के नाम पर लाठी-डंडों से घेरकर भैंसों की लड़ाई कराई थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले को पीपुल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) संस्था ने गंभीरता लेते हुए डीएम और पुलिस से शिकायत की थी। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मेघश्याम को जांच के आदेश दिए थे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सोमवार को जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जिसमें उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी सदर डॉ. ओपी वर्मा, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी मुख्यालय डॉ. मोनिका गुप्ता, क्यारा के पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश शामिल हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मेघश्याम ने बताया कि कमेटी मामले मे जांच कर रही है। गुरुवार की शाम तक जांच रिपोर्ट आ जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव