बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों की भैसों में लड़ाई हो गई। जिस पर एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति की भैंसों को डंडे से पीट दिया। जिस पर दूसरे पक्ष ने पीड़ित पर लाठी से हमला बोल दिया। बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी बूरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी है। गुरुवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पटवइया बड़ी निवासी गयाराम पुत्र खमानीलाल ने बताया 16 फरवरी को उसकी भैंस रामपाल की भैंसे आपस में लड़ गई थी तो उसने भैंसों को डंडा मारकर हटा दिया। इस पर रामपाल, प्रदीप व ममता उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जब उसने गालियां देने को मना किया तो रामपाल लोहे की राड लेकर व अन्य सभी आरोपी अपने-अपने हाथो में लाठी लेकर आ गये और उसको मारने को दौड़े। वह अपनी जान बचाने के लिये अपने घर मे घुस गया तो आरोपी भी उसके पीछे घर में घुस गए और उसे व उसकी पत्नी को जमकर लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया। रामपाल ने जान से मारने की नियत से उसकी बेटी के सिर में लोहे की रॉड मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे। थाने मे रिपोर्ट दर्ज नही होने पर आरोपी उसे धमकी देते रहे। इस दौरान 15 दिन पहले आरोपी का साईकिल से गिरकर हाथ टूट गया। आरोपी उन लोगों पर चोट मारने का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा लिखाना चाहता है। इस मामले मे गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव