बरेली- वक़्फ़ बोर्ड ख़त्म होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी समर्पित संगठन अटल भारती हिन्दु फाउंडेशन भारत अल्पसंख़यक मोर्चा प्रदेश अध्य्क्ष नदीम इक़बाल ने कहा कुछ लोग मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे है कि आपकी ज़मीनें ज़ब्त हो जायगी। मुस्लिम अल्पसंख़क समाज ने जो सम्पत्तियां वक़्फ़ की थी उस पर आज शादी हॉल कॉम्पलेक्स बने हुए है मुतवल्लियों की जगह भू माफियाओं ने ले ली है जोकि आज वक़्फ़ माफ़िया के नाम से जाने जाते है वक़्फ़ सम्पत्ति का फ़ायदा ग़रीब मुसलमान को मिलना चाहिए था जो नहीं मिला। वक़्फ़ बोर्ड में ज़मीनों की ख़रीद फरोख्त का गोरख धंधा चलता आ रहा है जिस को लग़ाम लगाने के लिये वक़्फ़ के कानून में संशोधन किया है किसी से भी वक़्फ़ की ज़मीने नहीं छीनी जायेंगी। बरेली में 75% वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनों पर शादी हॉल कॉम्पलेक्स बने हुए है यही हाल पूरे उत्तर प्रदेश का है भारतीय अल्पसंख़क मुस्लिम समाज के साथ अन्याय नहीं होगा मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है सभी समाज के लोगों को भवन दिया सभी लोगों का मुफ्त इलाज सभी समाज के लोगों को साथ दिया है मोदी सरकार ने वक़्फ़ के कानून में जो नियम पास किया उसका हम स्वागत करते हैं।
– बरेली से तकी रज़ा