भू-माफिया के खिलाफ कार्यवाही न होने पर महिला ने ली समाधि,कहा- मेरे मरने के बाद बेटे को भी दफना देना

आगरा- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां एक महिला ने दबंग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नही होने पर अपने खेत में समाधि ले ली है।महिला का कहना है कि जब तक भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वो न तो जल ग्रहण करेंगी और न ही अन्न।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के बाह तहसील के थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर गांव का है। दबंग भूमाफियाओं को तहसील के लेखपाल और कानूनगो का संरक्षण प्राप्त है। भूमाफियाओं ने सार्वजनिक भूमि पर भी कब्जा कर रखा है लेकिन राजस्व विभाग की मिली भगत होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं होती। गुरुवार को पीड़ित महिला के खेत पर लेखपाल और कानूनगो ने जबरन भूमाफियाओं का कब्जा करा दिया।पूर्व में भी महिला दबंग महिला के खेत की दीवाल को तोड़ चुके हैं।

पीड़ित महिला ने मरते दम तक समाधि से न निकलने की बात कही है।पीड़ित महिला ने ये भी कहा है कि मेरे मरने के बाद मेरे बच्चो को भी इसी में दफना देना। दबंग भूमाफियाओं ने सरकारी चकरोड पर भी कब्जा कर रखा था। हाल ही में राजस्व की टीम ने चकरोड से अवैध कब्जा हटवाया था लेकिन उन पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की।दबंगई और रसूख के चलते अधिकारी भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *