बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रबड़ फैक्ट्री कॉलोनी गेट के सामने भूसी से भरा ट्रक डिवाइडर से पर चढ़कर पलट गया। हादसे मे चालक घायल हो गया। काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन से ट्रक को हटवाया तो जाम खुल सका। पुलिस के अनुसार चालक जगरूप सिंह बंगाल से ट्रक में भूसी भरकर पंजाब ले जा रहे थे। गुरुवार रात हाईवे पर रबड़ फैक्ट्री कालोनी गेट के सामने पीछे से ओवरटेक कर रहे एक अन्य ट्रक ने उनके ट्रक मे साइड मार दी। जिससे उनका ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लाइन मे रोड पर पलट गया और भूसी से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गई। गनीमत रही कि उस समय ट्रक के नीचे कोई वाहन नही आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और रात मे ही क्रेन मंगाकर ट्रक व भूसी भरी बोरियो को रोड से हटवाया। कड़ी मशक्कत के बाद रोड को सुचारु रूप से चालू कराया गया। इस हादसे में ड्राइवर जगरूप सिंह को हल्की चोट आई है।।
बरेली से कपिल यादव