बिहार /मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठनिया गांव में अहले सुबह भू विवाद को लेकर दो पक्षों में हुयी खूनी झड़प जिससे दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये।सूचना पाकर मझौलिया थाना के दरोगा बिपिन कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल बैठनिया गांव पहुंचे जहां मामले को शांत कराया तथा दोनों पक्षों के घायलों मझौलिया पीएचसी में इलाज के लिए लाया जहां चिकित्सापदाधिकारी डा. सलाम ने प्राथमिक उपचार किया गमभ्भीर स्थिति को देखते हुये घायलों में पंडित शुमन तिवारी, विकास कुमार तिवारी, बिनोद तिवारी को बेतिया एमजेके अस्पताल भेजा।वही पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी टुनटुन तिवारी, लोकेश तिवारी का इलाज मझौलिया अस्पताल में चल रहा है।उधर घायलों में देवनन्दन राय,पारस राय, हिमांशु राय, नेहा कुमारी का इलाज मझौलिया अस्पताल में चल रहा है।बताते चले कि इस सम्बंध देवनन्दन राय द्वारा पुलिस को आवेदन दे दी गयी है।वही नेहा कुमारी ने बताया कि आरोपितों ने मेरे गले का सोने का चैन खीच लिया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट