मझौलिया/बिहार- स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र की रामपुरवा महनवा पंचायत की बढ़ैया टोला गांव के वार्ड नंबर 4 में मंगलवार को सुबह लगभग 8:00 बजे जमीनी विवाद में चली गोली में एक की मौत इलाज के क्रम में हो गई. मृतक व्यक्ति अब्दुल बारी पिता अलीजार मियां ग्राम बढ़िया टोला का निवासी है.बताते चलें कि यह विवाद मृतक अब्दुल बारी के घर के ठीक सामने वाली भूमि पर सीमांकन को लेकर हुआ था जिसमें स्थानीय पंचों के द्वारा पैमाइश करा मामले को सुलझाने की बात घटना से आधे घंटे पहले की गई थी लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था. पंचायती के बाद अचानक दूसरे पक्ष के मोअज्जम अली, एहसान उल्लाह,मुकर्रम अली, मसरफ अली, खुश नेहाल सभी पिता अली इमाम मियां एवं उनके परिजनों ने अचानक मृतक के घर पहुंचकर उन पर हमला बोल दिया.हमला के दौरान मुअज्जम अली एवं एहसान उल्लाह के हाथों में राइफल मौजूद था उसी पिस्तौल से चली गोली मृतक अब्दुल बारी उम्र लगभग 35 वर्ष के सीने में लग गई. गोली लगते ही अब्दुल बारी जमीन पर गिर पड़ा एवं हमलावर फरार हो गए वहीं परिजनों द्वारा अब्दुल बारी को इलाज हेतु आनन-फानन में एमजेके अस्पताल बेतिया ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसी दुखद घटना घटने से एक तरफ पूरे गांव में सन्नाटा एवं मायूसी का माहौल छा गया वहीं सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई वहीं सदर एसडीपीओ पंकज रावत भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जांच करते हुए हमलावरों के घर से चार महिलाओं को हिरासत में लेते हुए पुलिस बल को रवाना कर दिया. वहीं मृतक की पत्नी शमीमा खातून एवं चार बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. इस घटना के आल आलोक में मृतक के भाई कैफुल वारा ने थाना में आवेदन देकर 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट