बरेली। श्री राम मंदिर भूमि पूजन के शुभारंभ के अवसर पर कलाकार वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के द्वारा अलखनाथ मंदिर पर भगवान हनुमान जी के विशाल दरबार में श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ सुंदरकांड का पाठ किया गया उसके पश्चात सुंदर-सुंदर भजनों के माध्यम से प्रभु श्री राम के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के सभी सूत्र धारों को हम सभी कोटि-कोटि नमन करते हैं आज उनके द्वारा किए संघर्ष का यह प्रतिफल है कि 500 वर्ष बाद भगवान श्री राम का भव्य मंदिर के निर्माण का शुभारंभ किया गया आज का यह दिन भारत वर्ष के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। कलाकारों के द्वारा सुंदर सुंदर भजन गाय गए। वीर हनुमान जी की झांकी का स्वरूप तेजपाल के द्वारा दिखाया गया। इनके अभिनय ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। जिसे साक्षात वीर हनुमान जी आ गए हो। राम मंदिर निर्माण को लेकर सभी भक्तों में हर्षोल्लास था। इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट, अंकुर सक्सेना, सत्यम सक्सेना, जितेंद्र मिश्रा, राजेंद्र गुलाटी, कन्हैया गुप्ता, विजय, अतुल गुप्ता, पंडित शिवम शास्त्री, अनुप्रिया, अपर्णा मिश्रा, चंद्रकेतु आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव