बरेली। बरेली-सितारगंज फोर लेन और बरेली रिंग रोड भूमि अधिग्रहण घोटाले मे दो पीसीएस, दो तहसीलदार सहित कुल छह अधिकारियों पर भी जल्द गाज गिरेगी। कमिश्नर बरेली द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट मे इन अफसरों के नाम भी है। लोक निर्माण विभाग मे एक एई, तीन जेई और एक अमीन के निलंबन के बाद लोक निर्माण विभाग ने उपरोक्त अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइल कार्मिक और राजस्व विभाग को बढ़ा दी है। आपको बता दें कि कमिश्नर बरेली ने जो रिपोर्ट शासन को भेजी थी उसमे लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता, तीन अवर अभियंता और एक अमीन का नाम सामने आया था। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी के सभी आरोपी कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि अब पीडब्ल्यूडी के किसी कार्मिक का नाम इस घोटाले से नही जुड़ रहा है। इस लिहाज से पीडब्ल्यूडी द्वारा विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर बरेली की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग और राजस्व विभाग के पास फाइल बढ़ा दी है। अब इन दोनों विभागों से जुड़े करीब छह अधिकारी जो आरोपी बताए जा रहे है उनके खिलाफ भी निलंबन की गाज गिर सकती है। सूत्र बताते हैं कि दो पीसीएस, दो तहसीलदार तथा दो अन्य अधिकारियों के नाम भी इस घोटाले में सामने आए है।।
बरेली से कपिल यादव