भूमिधरी में बिना शव धर्म विशेष के लोग कर रहे थे कब्रिस्तान निर्माण

मामला कड़ा थाना क्षेत्र के स्वातखत कड़ा का, आधा दर्जन को जेल

हिंदू जागरण मंच के पहल पर हुई कार्रवाई, वीडियो वायरल

कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के स्वातखत कड़ा किसान की भूमिधरी जमीन में अवैध रूप से धर्म के विशेष के लोगों द्वारा अचानक कब्रिस्तान का निर्माण शुरू कर दिया गया। मामले का जब किसान ने विरोध किया तो पहुंचे दबंगों ने फायर कर दिया। मामला हिंदू मुसलमान का होने के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले में हिंदू जागरण मंच भी पीड़ित फौजी के पक्ष में उतर आया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को भापते हुए मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेज दिया है।

अपने शिकायती पत्र में कड़ाधाम थाना केनगर पंचायत कड़ा दारानगर के स्वातखत उर्फ कड़ा में सेवा निवृत फौजी कृष्ण दन्त ओझा पुत्र श्री केशव प्रसाद ओझा भारतिय थल सेना से सेवा निवृत है। फौजी कृष्ण दन्त की भूमी धरी जमीन आराजी संख्या 385/37 व 385/29 की भूमी धरी खेत जोता हुआ पड़ा है। जिसमें गॉव के कुछ दबंग किस्म के मुसलिम समुदाय के लोगो व्दारा दबंगई के दम पर जबरन अवैध तरिके से कब्रिस्तान बनाया जा रहा था। इसकी जानकारी जब उनको हुई तो मैके पर जा देखा तो कई लोग फौड़ा ले कर मिट्टी को इकठ्ठा कर के अवैध तरिके से कब्रिस्तान बनाया जा रहा था। फौजी ने जब इसका विरोध किया तो दबंग मुसलिम मो० चुन्नी , मो० मुनीस , मो० अफरोज पुत्र मो० फिरोज , मो० मुसलिम पुत्र जंगली , मो० फायज पुत्र मो० बुझुल , मो० वासिद , जाहीर , फैसल आदी 10 से 15 लोगो के व्दारा गाली गलौज करते हुये मार पीट करने पर उतारू हो गये। फौजी ने बताया की तभी किसी ने मुझे जान से मारने की नियत से मेरे पीछे से फायरिंग की गई लेकिन लोगी मेरे बगल से निकल गई जिससे फौजी की बाल बाल जान बची। फौजी ने किसी तरह अपनी जान बचा कर कड़ा धाम थाना पहुच कर घटना की लिखित में शिकायत पत्र दिया है। इस घटना की जानकारी जब हिन्दू जागरण मंच के जिम्मेदार पदाधिकारियो को हुई तो संगठन के अध्यक्ष महोदय के निर्देशो पर शिखर मिश्रा व रजत पाण्डेय अपने साथियो के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घटना की सारी जानकारी ली और कड़ा धाम थाने पहुच कर दबंग आरोपी पर अपराध संख्या 0197/ 23 अधिनियम 1860 के भा० द० सं० IPC की धारा 147, 148 ,149 ,307 , 504 , 506 ,447 , 34 गम्भीर धारओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने लिखा पढ़ाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *