आजमगढ़- जनपद में भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े घर में घुस कर दो बुजुर्ग भाईयों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना सिधारी थाना क्षेत्र के मुण्डा की है। सिधारी थाना पुलिस ने दोनों भाईयों का मेडिकल परीक्षण कराकर एनसीआर दर्ज कर लिया है। बुजुर्गों के साथ हुई इस घटना में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किये जाने से खफा पीड़ितों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित प्रमोद मौर्या ने बताया कि मंगलवार को लगभग 11 बजे मुण्डा निवासी बृजेश पाठक, प्रवीण पाठक, अखिलेश व दिनेश राय समेत अन्य लोग जबरन घर में घुसने लगे। विरोध पर लाठी डंडे व रॉड से बेतहाशा मारने पीटने लगे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़