भूत-प्रेत के चक्कर में मारपीट,तीन घायल मुकदमा दर्ज

वाराणसी/सेवापुरी -जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में भूत-प्रेत के चक्कर में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथी पर कराया गया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।जंसा क्षेत्र के नेवादा में महुआ का पेड़ हैं,जहां लोग भूत-प्रेत छूटने की बात कहते हैं और पूजा करने आते हैं।नेवादा गांव के दो दीक्षित परिवार मंगलवार को एक-दूसरे पर भूत भेजने की बात कहते हुए भिड़ गए। मारपीट शुरू हो गई।दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे।लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका।इस घटना में हौसिला प्रसाद दीक्षित 60 वर्ष,रेखा देवी 35 वर्ष व विकास 20 वर्ष घायल हो गए जिन्हें जंसा पुलिस ने मेडिकल मुआवना हेतु हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।विदित हो कि हौसिला प्रसाद दीक्षित व जटाशंकर दीक्षित के बीच भूत प्रेत के बात को लेकर मारपीट हो गयी,जिसमे हौसिला दीक्षित के तरफ से लिखित तहरीर नामजद चार लोगों के खिलाफ जंसा थाने में देकर कार्यवाही की माँग की गयी।इस बाबत जंसा थाना के कार्यवाहक प्रभारी दुर्गेश यादव का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल यह मामला अंधविश्वास का है वादी हौसिला प्रसाद दीक्षित के तहरीर पर जटाशंकर दीक्षित,अजय,रितिक,गायत्री देवी के खिलाफ मारपीट की धारा 323,504,506,392,452 दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *