भूख हड़ताल पर बैठे किसानों को तहसील परिसर से उठाया, बाद मे दिया आश्वासन

मीरगंज, बरेली। तहसील क्षेत्र के गांव मनकरी के कुछ किसान खादर की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर बैनर लगाकर तहसील परिसर मे भूख हड़ताल पर बैठ गए। पुलिस ने बैनर कब्जे मे लेकर ग्रामीणों को तहसील परिसर से हटा दिया। इससे किसानो मे आक्रोश है।फतेहगंज पश्चिमी के कुछ ग्रामीणों की जमीनें बाढ़ में नदी मे कट गई। कटान से उनकी जमीन नदी के दूसरे पार पहुंच गई। इन ग्रामीणों का आरोप है दबंगों ने उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है। यह ग्रामीण कुछ दिन पहले तहसील गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। एसडीएम ने आश्वासन देकर अनशन खत्म करा दिया। गांव के हिमांश कुमार आदि ने गत दिनों लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की थी। मुख्यमत्री के विशेष सचिव ने प्रकरण की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश डीएम को दिया था। सोमवार को मनकरी के ग्रामीण और महिलाएं तहसील परिसर में बैनर लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। कुछ देर बाद बैनर हट गया। ग्रामीणों का आरोप है अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने उनका बैनर कब्जे में लेकर उनको तहसील परिसर से उठा दिया। तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया धरना नही था। प्रशासन मनकरी के ग्रामीणों की जमीन की पैमाइश करा रही है। लेखपालों की टीम लगी हैं। पैमाइश में समय लगेगा। प्रशासन जांच कर समस्या का निराकरण कराएगा, लेकिन कुछ ग्रामीण चाहते है एक दो दिन में उनकी समस्या का समाधान हो जाए। हिमांशु सांख्यधार, लक्ष्मन प्रसाद, धर्मपाल, तुलाराम, शिवनंदन, नरायनदास, मिहीलाल, रामभरोसे, पूरन लाल आदि तहसील पहुंचे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *