शाहजहांपुर – शाहजहांपुर लॉक डाउन के चलते स्टेशनों और रोडवेज़ पर रहनें वाले और आनें जानें वाले भूंखे प्यासे लोगों को खाना खिलाने के लिए आगे आये रवि अरोड़ा आपको बतादें की लॉक डाउन के चलते हो रहीं दिक्कतों के चलते कुछ जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने के लिए टिफिन का व्यवसाय करने वाले रवि अरोड़ा नाम के इस व्यक्ति ने सड़क औऱ गलियों में घूमकर जिन लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा था उन्हें खाना खिलाया यह क्रम वह दो दिनों से लगातार जारी रखे हुए हैं l उनका कहना है | कि कोरोना के कारण कोई भी व्यक्ति भूख से ना तड़पे इसी लिए वह यह कार्य कर रहा हूँ शाहजहाँपुर में दो दिनों से लगातार अपने घर से खाना बनवा कर रोड पर भटक रहे लोगों को रवि अरोड़ा खाना खिलवाते नजर आये है l टिफिन की पैकिंग करने वाले रवि कुमार अरोड़ा अपने घर से दाल चावल रोटी बनवा कर अपने थैले में रख कर साइकिल से शहर में घूम कर बेसहारा लोगों और आने जाने वाले लोगों को खाना खिलवाते हैं l लॉक डाउन के बाद उनका यह क्रम लगातार जारी है l उनका कहना है | कि भूखे लोगों को भोजन कराने में उन्हें आत्म संतुष्टि मिल रही है l साथ ही इस बहाने कोरोना की इस लड़ाई में वह सहयोग भी कर रहे हैं l
अंकित कुमार शर्मा