भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव खजुरिया संपत मे एक युवक का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे ग्राम दलपतपुर थाना बिथरी चैनपुर निवासी बबलू सिंह ने मृतक की पहचान बेटे के रूप मे पहचान की। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है लेकिन अभी किसी के विरुद्ध कोई थाने मे तहरीर नहीं दी है । बबलू सिंह ने बताया 10 अप्रैल को पानी लेकर खेत पर आया। इसके बाद वह घर लौट गया, लेकिन देर शाम तक घर न पहुंचने पर हम घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नही लग पाया। शनिवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलने पर खजुरिया संपत ब्रह्मचारी बाबा मंदिर के पास बाग में पहुंचा तो देखा उसके बेटे का शव फंदे से लटक रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराया। घटनास्थल से एक पानी की बोतल एक शराब का पव्वा एवं बाइक बरामद हुई है। गोविंद की शादी नही हुई है।।
बरेली से कपिल यादव