भुता, बरेली। दहेज के लोभी ससुरालियों ने देवता की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। दो लाख की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने यातनाएं देते हुए महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति सास-ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि थाना शाही क्षेत्र के गांव बसई के मंगलसेन ने अपनी बेटी हेमलता (22) का विवाह 26 अप्रैल 2019 को भुता के कल्यानपुर के मोरपाल के साथ किया था। आरोप है मायके वालों ने हेमलता की शादी में पांच लाख का दहेज दिया। इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। आरोप है उन्होंने शादी के कुछ दिन बाद हेमलता को यातनाएं देने शुरू कर दी। यातनाएं सहते हुए हेमलता अपना घर बचाने के लिए ससुराल में रहकर जीवन बिता रही थी। आरोप है सोमवार को गांव के लोगों ने हेमलता का शव घर में पड़ा देखकर मायके वालों को सूचना दी। जिसके बाद मायके के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हेमलता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। हेमलता के गले पर निशान पाया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति मोरपाल, ससुर मिढ़ईलाल, सास अंजनी, ननंद नारायणी देवी एवं नंदोई रवि के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। भुता इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि दहेज हत्या के आरोप में महिला के पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव