भुता मे एसओजी और पुलिस की चोरों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार, सिपाही समेत दो घायल

बरेली। जनपद के थाना भुता पुलिस और एसओजी टीम की पशु चोरों के गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जवाबी कार्रवाई मे की गई फायरिंग के दौरान गिरोह के एक सदस्य को गोली लगी, जबकि गिरोह के पांच आरोपी मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान सिपाही मोहित भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हाफिजगंज के धर्मपुर निवासी 47 वर्षीय सूरज पाल पुत्र होरीलाल, जहानाबाद ग्राम डांगा निवासी 25 वर्षीय जीशान पुत्र इकबाल अहमद, देवरनियां के मुड़िया जागीर निवासी 22 वर्षीय मो शानू पुत्र मो रहीश अहमद, देवरनियां के ग्राम मुड़िया जागीर निवासी 20 वर्षीय मो सैफ पुत्र कल्लू को गिरफ्तार किया है। वहीं बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर श्यामपुर गौटिया निवासी मो नवी पुत्र मो रफी, बिथरी चैनपुर के पदारथपुर निवासी नईम पुत्र अंसार उर्फ अली जान, बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर श्यामपुर गौटिया निवासी इकबाल अली पुत्र पप्पू शाह, शाही के फिरोजपुर निवासी शरीफ पुत्र शब्बीर कुरैशी और देवरनिया के मुड़िया देवरनिया निवासी सोहिल पुत्र कल्लू मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपी सूरज पर पहले से लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक माह पूर्व थाना भुता क्षेत्र से 8 भैंसों की चोरी की थी। इसके अलावा इज्जतनगर और फरीदपुर थाना क्षेत्रों में भी पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध पशु कटान के उपकरण, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 20,000 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और वारदातों में इस्तेमाल की गईं पिकअप और आर्टिगा गाड़ी बरामद की है। गिरोह के सभी 9 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मुठभेड़ मे इंस्पेक्टर भुता भारत सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, प्रभारी सर्विलांस सतेन्द्र सिंह, दरोगा जितेन्द्र धामा, देवेन्द्र विक्रम सिंह, ब्रजेश कुमार, चेनूराम, खेमपाल सिंह, ऋषि मित्र, हेड कांस्टेबल अफजाल हुसैन, राजवीर सिंह, संजीव कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *