बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने संविदा लाइनमैन को भुता बिजली घर में घुसकर पीटा। संविदा लाइनमैन ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भुता क्षेत्र के लहिया गांव के दीपक कुमार बिजली घर में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। दीपक कुमार ने बताया कि गांव में उनका ट्यूबवैल का कनेक्शन है। पड़ोस के लोग जबरन उनके ट्रांसफार्मर से तार डालकर ट्यूबवैल चलाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया। इससे वे रंजिश मानने लगे। शुक्रवार को दीपक कुमार बिजली घर में काम कर रहे थे। इसी दौरान दबंग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दीपक कुमार को पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर तमाम बिजली कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दबंग मौके से भाग निकले। दीपक कुमार ने तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव