भुता-फरीदपुर मार्ग पर ओवरलोड ट्रक पलटा, मकान की दीवार टूटी

भुता, बरेली। जनपद की थाना भुता क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का सड़कों पर दौड़ने का क्रम जारी है। पुलिस प्रशासन इसकी अनदेखी कर रही है। इससे शुक्रवार को बड़ा हादसा एक बार फिर टल गया है। भुता फरीदपुर मार्ग पर गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक का एक तरफ का डाला फट जाने से ट्रक एक तरफ पलट गया और उसका गन्ना एक घर में फैल गया। जिस घर में गन्ना फैला उसमें परचून की दुकान चलती थी। ट्रक पलटने से दुकान का सामान नष्ट हो गया। दुकानदार के मकान की दीवार ध्वस्त हो गई। मकान और वहां खड़ी बाइक को काफी नुकसान हुआ है। जिस समय हादसा हुआ उस समय लोग जुमे की नमाज पढ़ने गये थे इसलिए दुकान पर भीड़ नही थी। फरीदपुर भुता मुख्य मार्ग पर गांव मल्हपुर के पास द्वारकेश शुगर मिल को जा रहे ओवरलोड गन्ने के ट्रक का दाहिने साइड का डाला फट जाने से ट्रक एक मकान में जा घुसा। कुछ देर में ही सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का गन्ना दूसरे ट्रक पर लोडिंग करा कर रास्ता साफ कराया। ग्रामीणों के अनुसार दिन शुक्रवार को लगभग तीन बजे भुता से फरीदपुर की ओर द्वारकेश मिल जा रहा गन्ने का ओवरलोड ट्रक जा रहा था। गांव मल्हपुर के पास मोड़ पर अचानक ट्रक के दाहिनी साइड का डाला फट गया। इससे ट्रक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकराकर गांव निवासी शमसुद्दीन के दरवाजे पर पलट गया, जिससे ट्रक का सारा गन्ना उनके मकान के दुकान और दरवाजे पर गिर गया। दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मलिक को बुलवाकर ट्रक का सारा गन्ना दूसरे ट्रक में लोड करवाना शुरू कर दिया। जिसके कारण रोड पर लंबे जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों में ओवरलोडिंग न रोके जाने के कारण प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। ओवरलोड वाहनों के कारण अक्सर भुता चौराहे पर लगता है जाम। जिसके कारण कई बार हादसे होते-होते रह गए हैं। स्कूल वाहन, एंबुलेंस आदि जाम में घंटों फंसी रहती है। राहगीरों को भी निकलने में काफी परेशानी बनी रहती है। मगर प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *