ग़ाज़ीपुर- हँसराजपुर इस तपिश भरे मौसम के बीच हठी नागा साधु लवकुशपुरी जी महाराज के द्वारा अर्जुनेश्वर महादेव मंदिर नसीरपुरी कुटिया में नागा साधुओं की चल रही 9 कुंडीय विश्व कल्याण धुनि अग्नि तपस्या का आज चौथा दिन प्रारंभ है जिनमे नागा साधु लवकुशपुरी जी महाराज प्रचण्ड अग्नि तपस्या कर रहे हैं जोकि भाजपा की प्रचण्ड जीत के लिए शांति और सद्भाव कि कामना से उनकी यह कठिन अग्नि तपस्या चल रही है जिसमें वे प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक कुंडो में कंडो की अग्नि जला कर कठिन तपस्या कर रहे हैं और ईश्वर की आराधना और उपासना कर रहे हैं नागा पुजारी की माने तो इसके लिए निर्मित कुंडों में प्रतिदिन एक कंडा बढ़ाया जाता है। इससे तपस्या स्थल पर कंडों के कारण ताप भी निरंतर बढ़ता रहता है। इनकी परवाह किए बगैर संत कठिन तपस्या करते हैं। ईश्वर की साधना करते हैं। अग्नि तपस्या को धुनी रमाना भी कहा जाता है।यह अग्नि तपस्या 31 मई तक चलेगी।
गाज़ीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट