भीषण गर्मी मे बिजली कटौती ने रुलाया, उपभोक्ता हुए बेहाल

बरेली। बारिश के बाद उमस बढ़ने से भीषण गर्मी की वजह से लोग पहले ही परेशान है। इस पर अंधाधुंध बिजली कटौती ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है। मंगलवार को शहर के पॉश इलाकों समेत परसाखेड़ा में पांच घंटे बिजली कटौती से लोग बेहाल रहे। किला क्षेत्र मे एक ट्रांसफार्मर फुंकने से कई मोहल्लों की घंटों बत्ती गुल रही। स्मार्ट सिटी के काम और लोकल फाल्ट की वजह से शहरवासियों को अंधाधुंध बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र से पोषित हेड पोस्ट ऑफिस फीडर से मंगलवार सुबह पांच से सात बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा कमल टॉकीज फीडर सुबह सात से नौ बजे तक और 33 केवी डीडीपुरम उपकेंद्र के सभी फीडर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आपूर्ति बंद रही। बुधवार को 33 केवी परसाखेड़ा उपकेंद्र पर 33 केवी की सीटी-पीटी और कंट्रोल पैनल बदले जाने है। इसे लेकर मंगलवार सुबह 11 से शाम पांच बजे तक रोड नंबर पांच, कैंफर कॉलोनी, रोड नंबर एक, जीटीआई, नदोसी, आम्रपाली फीडर समेत कई जगह की बिजली आपूर्ति बंद होने से तीन हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए। किला क्षेत्र मे ट्रांसफार्मर मे खराबी आने से सैकड़ों घरों की बिजली गुल रही। उधर शहर की स्टेट बैंक कॉलोनी मे बंदर बिजली का तार तोड़ गए, इससे कॉलोनी की कई घंटे तक बिजली गुल रही। हरूनगला, महानगर और कुतुबखाना इलाके में बिजली कटौती और ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *