कानपुर- यूपी के कानपुर जिले में बिजली समस्या से त्रस्त है पूरा क्षेत्र मंधना जंक्शन से जुड़े हुए सभी गाँव हैं बेहाल। ऐसी भीषण गर्मी में सभी क्षेत्र वासियों का है बुरा हाल। आये दिन बिजली समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण फिर भी इस समस्या कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। जंक्शन से जुड़े हुए गाँव रामनगर, शिवनगर,बैदनी, संडीला इन सबका केंद्र है मंधना जंक्शन। फिर भी मंधना बिजली की समस्या से आये दिन जूझता रहता है। कभी किसी मोहल्ले में बिजली आती है तो कभी किसी मोहल्ले में कभी रात में आती है तो क़भी दिन में ऐसा कोई दिन नहीं जिसमे क्षेत्र वासियों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीण मंधना एसएसओ को फ़ोन करके उन्हें बिजली की समस्या से अवगत कराते हैं तो वो बोलते हैं कि “आप घर पे तो हैं जा के देखिये लाइट आ रही होगी या आपके पड़ोस में देखिए शायद आपके यहाँ ही कोई फाल्ट हो” फिर बोलते हैं अच्छा मैं चेक कराता हूँ फिर कुछ देर बाद चाहे जितनी बार फ़ोन किया जाये लेकिन वो महाशय कॉल ही रिसीव नहीं करते ये रोना किसी एक दिन का नहीं है इस समस्या से क्षेत्र वासियों को आये दिन जूझना पड़ता है, लेकिन किसी भी प्रकार कोई सुनवाई नहीं होती है।
– कानपुर से प्रदीप दीक्षित