छुटमलपुर (सहारनपुर) -सहारनपुर में जनपद भर से भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर रखी है, पुलिस प्रशासन इससे निपटने के लिए कड़ी चौकसी बरत रहा है। कस्बा छुटमलपुर में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण का निवास है सुरक्षा के मद्देनजर छुटमलपुर में भारी पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात कर अधिकारी पल पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
भीम आर्मी के जेल भरो आंदोलन की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं फतेहपुर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कस्बा छुटमलपुर सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की जा चुकी है सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी तरह की चूक बर्दास्त नहीं होगी, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले सभी लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। प्रशासन के उच्च अधिकारी पल पल की स्थिति पर नजर गड़ाए हुए हैं कानून से खिलवाड नहीं होने दिया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस ही नहीं हर नागरिक का कर्तव्य है।
रिपोर्ट – फिरोज खान