शाहजहांपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र के गौहरपुरा निवासी कंचन राजपूत पुत्री राम कुमार राजपूत घर से मिश्रीपुर स्थित कंप्यूटर सेंटर जाने के लिए ई रिक्शा से जा रही थी। इसी बीच पक्का पुल के पास बाइक सवार दो बदमाश छात्रा का बैग छीनकर पुत्तुलाल चौराहे की ओर फरार हो गए। छात्रा ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। अहम बात यह है कि पक्का पुल पर पुलिस पिकेट लगी रहती है। लेकिन बदमाश भीड़भाड़ इलाके से लूट करने में कामयाब हो गए। सूचना पर एसओ आरसी मिशन प्रवेश सिंह मौके पर पहुँचे उन्होंने छात्रा से पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि उसके बैग में 500 रुपये नगद व एक मोबाइल फोन तथा कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे। एसओ प्रवेश ने बताया कि छात्रा अपना बैग ई रिक्शा के बाहर लटकाये हुई थी। पीछे से आये बाइक सवार बैग छीनकर फरार हो गए। जांच पड़ताल की जा रही है सीसीटीवी कैमरों से लुटेरों की पहचान कराई जा रही है। बाइक सवार जल्द पुलिस के कब्जे में होंगे। पक्केपुल पर छात्रा के साथ हुई घटना से पुलिस ने लुटेरों की पहचान के लिए जब कैमरे की फुटेज देखनी चाही तो कैमरा खराब पाया गया। अहम बात यह है कि इस स्थान पर लूट की कई घटनाएं होई थी। जिससे प्रशासन ने पक्कापुल पर कैमरे लगवा दिए। जो अब खराब हो चुके है। जबकि पक्का पुल का सबसे ब्यस्तम इलाका गिना जाता है। कैमरा खराब हुआ या किया गया इस बात की भी चर्चा लोगों में सुनी गई।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा