बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के कांकरटोला मे चोरों के शक में भीड़ ने जानवर से गलत काम करने वाले एक युवक को पकड़ लिया और उसे खंभे में बांधकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं युवक के पिता ने भी पिटाई करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कांकर टोला स्थित काली मस्जिद के पास देर रात लोग चोर आने के शोर के कारण टहल रहे थे। इसी बीच एक जानवर से गोसाई गौटिया निवासी दीपक गलत काम कर रहा था। भीड़ ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उसे एक खंभे में बांधकर जमकर पीटा। कांकरटोला चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर ने मौके पर टीम के साथ पहुंचकर भीड़ से दीपक को छुड़ाकर हिरासत में लिया है। चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि क्षेत्र में देर रात टीम के साथ वह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे तो लोगों ने उसे पकड़ लिया था। उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पाण्डेय ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वही युवक के पिता कैलाश गिरी ने 8 से 10 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव