बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को भिटौरा स्टेशन के पास 40 वर्षीय युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे भिटौरा रेलवे स्टेशन के पूर्व दिशा मे नई बस्ती के सामने अप रेलवे ट्रैक पर बरेली की ओर से मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे युवती कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा स्थल के पास खड़े कई लोग युवती को आवाज लगाकर रोकने का प्रयास करते रहे लेकिन युवती नही रुकी। हादसा होने पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। रेलवे और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस लोगो से पहचान कराई तो कस्बा के कमरुद्दीन ने अपनी बेटी शहनाज के रूप मे उसकी शिनाख्त की। युवती की शादी नही हुई है। वह पिता के घर पर ही रहती थी। किसी बजह से युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली हालांकि परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है।।
बरेली से कपिल यादव