बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर धीमी गति से मरम्मत कार्य होने से निर्धारित सात दिन के अंदर कार्य निपटाने का दावा खोखला साबित हो गया। नौ दिन से भिटौरा रेलवे फाटक बंद होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग से बहेड़ी, शीशगढ़, शाही, शेरगढ़ और क्षेत्र के ग्रामीणों समेत सीमा सुरक्षा बल के जवान गुजरते है। क्रॉसिंग बंद होने से स्थानीय लोग करीब 10 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा कर फतेहगंज कस्बा में रोजमर्रा की चीजे लेने आ रहे हैं। रेलवे ने पहले 21 से 27 मार्च तक फाटक बंद करने का अलर्ट चस्पा किया था। 21 मार्च को कार्य शुरू नही होने के कारण नया अलर्ट 25 से 31 मार्च तक जारी किया। पीडब्लूआई धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में 25 व 26 मार्च को दो दिन मरममत कार्य होने के बाद अगले दो दिन काम बंद रहा। फिर 29 मार्च को दूसरी रेलवे लाइन दुरस्त करने का कार्य किया गया। जो अपने निर्धारित समय से पूरा नहीं हो सका। क्रॉसिंग बंद होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पीडब्लूआई धर्मेंद्र सिंह ने कार्य की समय सीमा के सबंधित कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव