बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की शाम भिटौरा रेलवे फाटक से पश्चिम की ओर कुंडा के पास अप ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत होने वाले बुजुर्ग की पहचान शनिवार को जागन लाल के रूप मे उनके बेटे नरेश चन्द्र ने की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौप दिया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शाम करीब छह बजे भिटौरा रेलवे फाटक से पश्चिम की ओर करीब 100 मीटर दूर कुंडा के पास अप ट्रेक पर एक 80 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध की स्थानीय लोगो को बुलाकर काफी देर तक शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी थी। पुलिस के द्वारा कई पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए फोटो को देखकर पुलिस मे मौजूद उनके एक रिश्तेदार ने पहचानने के बाद परिजनों को बताया।तब शनिवार सुबह को स्थानीय थाना के गांव केरा निवासी नरेश चन्द्र ने जागन लाल की पहचान अपने पिता के रूप में की। तब पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरेश चन्द्र और तमाम ग्रामीण ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई कलेश नही था। पता नही वह क्यों और कैसे वहां पहुंचकर ट्रेन से कट गए। उनकी मौत से घर मे शोक की लहर है।।
बरेली से कपिल यादव