भासपा की बैठक हुई संपन्न:कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ- राजभर

गाजीपुर – मरदह क्षेत्र के नोनरा गांव स्थित माता जमुनी देवी इण्टर कालेज के प्रांगण में आज दिन शनिवार को भारतीय सुहलदेव समाज पार्टी की बैठक हुई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश राजभर ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहाँ कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं जो हर कठिनाई का सामना करते हुए पार्टी को नई ऊँचाई प्रदान करने का काम करते हैं।सबके हक और सम्मान की लड़ाई मैं जीते जी लड़ता रहूँगा चाहे अंजाम कुछ भी हो मै दिन रात मेहनत कर रहा स्वास्थ्य,शिक्षा पेंशन,यात्रा,आवास हर क्षेत्र में काम चल रहा है जरूरत है सभी लोगों लगकर योजनाओं का लाभ उठाये।आगे कहा पिछड़ो को आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कि लड़ाई लड़ते रहने का वादा कर रहा हूँ। कुछ लोग कहते हैं कि मै बहुत बोलता हूँ क्या तो मेरी जबान काट लो गे नहीं बोलूगा तो भी कहते हैं कि अब नहीं बोल रहा।कहा कि मंत्री रहू या न रहू हक कि लड़ाई लड़ता रहूँगा मैं बहुत वहियात नेता हूँ चाहे अंजाम कुछ भी हो मै अपने लिए कुछ नहीं सरकार से मांगता सिर्फ गरीब मजदूर दिव्यांग असहाय किसान हित में चाहिए।भारतीय जनता पार्टी के लोग भासपा पार्टी को खत्म करने पर आमादा है।आप लोगों को सचेत रहते हुए संगठन को मजबूत बनाएँ तथा 2019 लोकसभा व आगामी विधानसभा चुनाव में भासपा पार्टी अपने दम का एहसास करा देगी।आज सभी विपक्षी दलों को उनकी राजनीति विरासत में मिली परन्तु ओमप्रकाश राजभर ने खुद अपनी सड़क बनाई है।सभी दल गठबंधन को लेकर रोज हाथ फैला रहे हैं परन्तु हमें अभी लड़ाई लड़नी है प्रदेश में किसी के राशन कार्ड,
आवास,पेंशन,सड़क,पुल,पुलिया,खड्जा,रोजगार,नौकरी सबको सही कराना है।
इस मौके,प्रधान प्रतिनिधि बेचन सिंह, सुरज सिंह, राममूर्ती वासफोर,विनोद सिंह,गौरीशंकर,भोला जायसवाल,अम्बिका,सुनील सिंह,आशुतोष चौबे, मनोजचौबे,तेजबहादुर,शशिकांत,बृजेश,देवनाथ, जयप्रकाश,योगेन्द्र,यशवंत,धर्मेन्द्र,आर्यन सिंह सिट्ट,ग्राम प्रधान उदयभान राजभर,बीडीसी अवधेश राजभर,जयनाथ,सालिक,जयलाल,अमरनाथ,शमशेर,भोला,प्रदुम्न,जितेन्द्रनाथ,आदि मौजूद रहे अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजी राजभर ने किया।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *