राजस्थान/सादड़ी- स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में बालिकाओं ने भाषा संगम में आज उर्दू भाषा सीखी।
बालिकाओं को व्याख्याता महावीर प्रसाद, प्रकाश परमार वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश परमार सरस्वती पालीवाल कविता कंवर मनीषा ओझा अध्यापक रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी पुस्तकालयाध्यक्ष मोहनलाल बीएड प्रशिक्षु सीमा माधव पृथा यशोदा व संतोष ने बालिकाओं को उर्दू भाषा के शब्दों वाक्यों की जानकारी दी तथा संवाद करना सिखाया। इस अवसर पर बालिकाओं ने उर्दू भाषा में संवाद को प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भाषा संगम में प्रति दिन एक भाषा को सिखाया गया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्थानीय विद्यालय में कश्मीरी पंजाबी सिंधी गुजराती मराठी नेपाली संस्कृत मैथिली कोंकणी उड़िया तेलगु तमिल समेत भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं को सिखाया गया। मंच संचालन बीएड प्रशिक्षु सीमा माधव ने किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी