बरेली। भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत द्वारा शाखा विस्तार का राष्ट्रीय स्तर पर एक कीर्तिमान एक साथ 15 शाखाओं का अधिष्ठापन कर स्थापित किया गया है। राष्ट्रवाद एवं सदस्यता विस्तार को लेकर चल रही मुहिम के चलते ईच वन-टेक वन के मंत्र को समझाते हुए परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा ने बताया कि परिषद का मुख्य उद्देश्य ही संपर्क, सहयोग, सेवा और संस्कारों में रहते हुए समर्पण भाव से देश को आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि की ओर ले जाना है।प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने दायित्व की शपथ लेने वाले सभी शाखाओं के दायित्वधारियों को सामाजिक सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आव्हान किया। प्रांतीय महिला संयोजिका हनी अग्रवाल ने जानकारी दी। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद, मीरगंज विधायक डॉ.डीसी वर्मा द्वारा परिषद के बढ़ते सधे कदमों व सेवा कार्यों की मंच से सराहना की। कार्यक्रम में रूहेलखंड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष ई.नवनीत अग्रवाल, प्रांतीय वित्त सचिव हिमांशु छाबड़ा, प्रांतीय संरक्षक प्रभात सक्सेना, संयोजकगण अरविंद अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, रोहित राकेश, कुलबीर सिंह, दिनेश पाण्डेय, राकेश चौहान, पंकज अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, डा.रीता शर्मा, एसके कपूर, केवी अग्रवाल, सुनील खत्री, धीरज जैन, कल्पना जैन, उपाध्यक्ष गीता शर्मा, दीक्षा सक्सेना, हरनन्दन यदुवंशी, डा. अमित शर्मा, विकास जैन, सुभाष मेहरा, आदि सहित बरेली मण्डल के प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव