मुरादाबाद, बरेली। भारत विकास परिषद रूहेलखंड प्रांत का वार्षिक अधिवेशन रविवार को मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड लाजपत नगर मे शुरू हुआ। जिसमे परिषद की सभी 28 शाखाओ ने पिछले वर्ष किए गए उत्कृष्ट कार्यों का प्रदर्शन किया। सभी स्थाई प्रकल्प की समीक्षा के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं एवं दायित्वकारियों को सम्मानित किया गया। अधिवेशन मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एनसीआर-एक के चेयरमैन सुनील खेड़ा ने परिषद के प्रत्येक सदस्य को “ईच वन- एड वन” का मंत्र भी दिया गया। राष्ट्रीय मंत्री डा. नितिन दालभ ने सेवा एवं संस्कार के कार्यों को कोरोना काल के उपरांत गति प्रदान करने की बाते कही। बरेली, बदायूं, पीलीभीत शाहजहांपुर की संस्थाओं को सम्मानित करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नगरी बरेली शाखा की अध्यक्ष गीता शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद के कार्यों को गति देने के लिए रोहिलखंड प्रांत को दो भागों मे बांटते हुए जहां एक और पुरानी कार्यकारिणी को मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं बरेली मंडल मे गठित रुहेलखंड प्रांत की जिम्मेदारी नवनीत अग्रवाल को अध्यक्ष, राहुल यदुवंशी को महासचिव एवं हिमांशु छाबड़ा को वित्त सचिव के रूप मे दी गई। दोनों ही प्रांतों के दायित्वधारियों को आगामी सप्ताह भर मे अपनी कार्यकारिणी गठित कर सेवा कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में नाथ नगरी शाखा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महिला संयोजिका रही हनी अग्रवाल, अहिछत्र नगरी शाखा के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, अनुरोध भारद्वाज, पंकज शर्मा, ज्योति खुराना, गीता अरोड़ा, कुलवीर सिंह आदि सहित बरेली की सभी शाखाओं के दायित्वधारीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव